Saffron Flowers: कश्मीर में खिले केसर के फूल, अद्भुत नज़ारे को देखने पर्यटकों में दिखा उत्साह
Saffron Flowers: कश्मीर में खिले केसर के फूल, अद्भुत नज़ारे को देखने पर्यटकों में दिखा उत्साह केसर के खिले फूलों के इस अद्भुत नज़ारे का आकर्षण कुछ ऐसा है कि चाहने वाले कश्मीर पहुंच ही रहे हैं और केसर के फूलों का स्पर्श अपने हाथों पर महसूस करते नजर आ रहे हैं. आज कल कश्मीर में कुदरत का एक अद्भुत नज़ारा देखने को मिल रहा है. जो अगले दस दिनों में समाप्त हो जाएगा. कश्मीर के पाम्पोर की घाटी में इस समय पूरे जोबन में खिले केसर के फूल जिस को देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतज़ार करते है पर इस बार बेमौसम बर्फबारी और बारिश के चलते केसर के फूल कुछ कम खिले है पर उम्मीद है कि मौसम में सुधार के साथ यह कमी भी पूरी हो जाएगी. यह है श्रीनगर से 22 कि. दूर बसे पाम्पोर के खुश्क मैदान जहां पर कोई भी फल, सब्जी या अनाज नहीं उगता. इस अभिशाप के बदले कुदरत ने इस इलाके को अपने सब से हसीं तोफ्हे से नवाजा है. यह तोहफा है दुनिया का सब से महंगा फूल- केसर. जो आज कल अपने पूरे जोबन में यहां पर खिले हुए हैं पर इस बार अक्टूबर के महीने में ही हुई बर्फबारी और बारिश के कारण केसर की पैदावार में 25 प्रतिशत की कमी आई है पर फि...