Mughal Garden Open For Public
Mughal Garden Open For Public: आज से आम लोगों के लिए खुला मुगल गार्डन, जानें टाइमिंग
नई दिल्ली: खूबसूरत फूलों को देखने के शौकीन और नैचुरल ब्यूटी को चाहने वाले लोगों के लिए देश की राष्ट्रीय राजधानी से अच्छी खबर आई है. फरवरी से राष्ट्रपति भवन में बने मुगल गार्डन (Mughal Garden Open For Public) को आम लोगों के लिए खोल. मुगल गार्डन कोरोना (Coronavirus) की वजह से पिछले करीब 11 महीने से ज्यादा समय से आम लोगों को बंद था.
बता दें कि दिल्ली में बना मुगल गार्डन (Mughal Garden) अलग-अलग प्रजाति के सुंदर फूलों की वजह से प्रसिद्ध है. दूर-दूर से लोग मुगल गार्डन में इन्हें देखने आते हैं. यहां का सौंदर्य लोगों के आकर्षण का केंद्र है. जान लें कि मुगल गार्डन 15 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है. मुगल गार्डन राष्ट्रपति भवन परिसर में बना हुआ है.
Powered by
@AnandDewangan